21वीं सदी के क्रांतिकारी एलोन मस्क की प्रेरणादायक कहानी- Elon Musk Biography in Hindi

Elon Musk Biography: इस दुनिया में हजारों-लाखों की तादाद में बच्चे जन्म लेते हैं। मगर सदियों में एक ऐसा बच्चा होता है, जो पूरी दुनिया को बदल देता है। अपनी मेहनत, अपनी क़ाबलियत, अपने देखने के नजरिए से इस दुनिया में कुछ ऐसा कर देता है, जो कि 99 % लोग के सोच में भी नामुमकिन नजर आता है। तो आज हम ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं। जिन्होंने अपनी देखने का नजरिया, अपनी काबिलियत, अपने मेहनत से इस दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव किया है।

paypal, spacex, tesla, solarcity, hyperlook, etc. जैसी कंपनियों को खड़ा करने वाले एक साउथ अफ्रीकन बोर्न कैनेडियन अमेरिकन बिजनेस मैग्नेट For-Sighted, Futuristic, Barrier Free Thinking. रखने वाले एलोन मस्क की,  ये एलोन मस्क जैसे लोग सदी में दो-चार ही पैदा होते हैं। लगभग 100 साल में दो चार लोग ही ऐसा पैदा होते हैं, और ये वो लोग हैं जो इनविजन करके फ्यूचर को कंट्रोल करना जानते हैं।

एलोन मस्क बचपन से ही ब्रिलिएंट थे। 10  साल की उम्र में ही वह उतनी किताबें पढ़ लिए थे, जो एक ग्रेजुएट भी नहीं पढ़ पाता, 12 साल की उम्र में घर में पड़े-पड़े एक कंप्यूटर से एक गेम बना डाला और उस गेम को उन्होंने $500 के अंदर पहली बार एक ऑनलाइन कंपनी को सेल कर दिया। 

बचपन से ही उनका ज़्यादा  फोकस था, की प्रॉब्लम, प्रॉब्लम नहीं है, सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, सॉल्यूशन ढूंढना।  वह क्या कहते हैं, कि एक ही प्रॉब्लम है, कि प्रॉब्लम, प्रॉब्लम नहीं है, सलूशन ढूंढना बड़ी प्रॉब्लम है। Looking For The Solution is the Biggest Problem. उनकी कंपनी के अंदर किसी ने अगर ये कह दे ना, कि सर यह नहीं हो सकता, तो वो उसकी कंपनी की आखिरी दिन होता है। तो आइए हम जानते हैं एलोन मस्क की जीवनी

एलोन मस्क की जीवनी। ( Elon Musk Biography in Hindi )

एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 की दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया ट्रांसवाल में हुआ था।  इनके पिता जी का नाम एरोल मस्क था, जो कि एक दक्षिण अफ्रीकी  इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियर, पायलट और नाविक थे। और उनकी माता का नाम माय मस्त था, जो कि एक मॉडल थी। एरोल मस्क और माय मस्क के बीच अनबन होने के कारण इन दोनों ने 1980 में तलाक ले लिया।  1980 में उनके माता-पिता के तलाक के बाद एलोन मस्क ज़्यादातर अपने पिता के साथ प्रिटोरिया के उपनगरों में रहते थे। एलोन मस्क का एक छोटा भाई था, जिसका जन्म 1972 में हुआ था, और एक छोटी बहन भी थी, जिसका जन्म 1974 में हुआ था। छोटे भाई का नाम किंबल और  छोटी बहन का नाम टोस्का है।

एलोन मस्क की शिक्षा ( Elon Musk Biography in Hindi )

एलोन मस्क की प्राथमिक शिक्षा वाटरकलोफ हाउस प्रिपेरटरी स्कूल और ब्रायंस्टन हाई स्कूल से किया और इसके बाद उन्होंने प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कूल से सनातन हुए/किये। एलोन मस्क बचपन से ही बहुत शांत स्वभाव के थे। इसके कारण उन्हें बचपन में गंभीर रूप से परेशान किया गया था। स्कूल के समय में भी उन्हें परेशान किया गया, मारा गया। एक बार उन्हें लड़कों ने इतना मारा – इतना मारा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। लड़कों के एक समूह ने इन्हें सीढ़ियों की एक उड़ान से नीचे भी फेंक दिया था।

इस तरह उन्हें बचपन में बहुत परेशान किया गया, जिसके कारण इनके दोस्त कोई नहीं बन पाए, मगर एक इनका ऐसा दोस्त था।  जिसके साथ ये बहुत ज़्यादा समय बिताते थे, और वो है books जी हां इनकी दोस्ती किताबों से थी।   1 दिन में 8-10 घंटे ये किताबों को पढ़ने में बिताते थे। ज़्यादातर ये फिजिक्स पढ़ते थे। क्योंकि इन्हें फिजिक्स में काफी रूचि था। एलोन मस्क ने 1992 में पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और भौतिकी की अध्ययन करके डिग्री प्राप्त किए।

zip2 कंपनी से करियर की शुरुआत ( Elon Musk Biography in Hindi )

1995 में एलोन मस्क ने अपने भाई किंबल के साथ एक वेब सॉफ्टवेयर कंपनी  zip2 की शुरुआत करी। शुरू में उन्होंने अपने पिता के पैसों से शुरुआत किए थें, मगर बाद में इन्हें फंडिंग भी मिलना चालू हो गया।  इस तरह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बढ़ते चले गए

एलन मस्क ने जब इस कंपनी की शुरुआत की थी उस समय एलोन मस्क यंग थे, उम्र भी ज्यादा नहीं थी और एक्सपीरियंस भी नहीं, जिसके कारण बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोचा की ये C.E.O बनने के लायक नहीं है। इनको सीईओ के पोजीशन से हटा दिया गया,

फिर उसके बाद कंपनी zip2  क्रैश होने के कगार पर था। जैसे ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोचा इस कंपनी को बेच देते हैं, compaq को वो कंपनी बेच दी गई। यहां से जो पैसे मिला उसमें एलोन मस्क का 7% पार्टनरशिप था, जिसमें उनको 22 मिलियन डॉलर इन्हें तुरंत मिला। जिसके बाद फिर इन्होंने समय को बर्बाद किए बिना 1999 में एक नई कंपनी x.com की शुरुआत की

X.Com की शुरुआत ( Elon Musk Biography in Hindi )

X.Com शुरुआत 1999 की गई थी जो एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी थी। अपने आप में पहली ऐसी कंपनी दुनिया भर में जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी थी। आगे चलकर ये कॉन्फिनिटी नाम की एक कंपनी के साथ क्लैश हुआ। लेकिन उसी समय यह दोनों कंपनी मर्ज हो गई और इसका नाम पड़ गया पेपैल, जो आज दुनिया भर में फेमस है। 

Paypal की शुरुआत ( Elon Musk Biography in Hindi )

कंपनी की स्थापना मूल रूप से दिसंबर 1998 में हुई कुछ समय बाद काम करने के दौरान पेपैल में इन्हें चीफ टेक्निकल ऑफीसर से बहस बाजी हो गई। ये C.E.O थे और वो C.T.O थे, पर ये बहस ऐसा हुआ कि वह सोच रहे थे कि इसे लाइनेक्स पर रखें की विंडोज पर लेकर जाए और उस बहस बाजी  के चक्कर में C.T.O ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को अपने साथ लिया और उन्हें C.E.O की पोजीशन से बाहर निकाल दिया। इस कंपनी से भी बाहर निकल दिया  गया इन्हें, मगर तब तक इनका शेयर बहुत बड़ा हो चुका था।

बाद में eBay ने paypal को खरीद लिया और एलोन मस्क ने 165 मिलियन डॉलर लेकर बाहर निकले तो  रुके नहीं, अब क्या सोचे, मुझे लगता है मंगल ग्रह पर जीवन होना चाहिए। ये सोचे मंगल ग्रह पर पेड़ पौधे उगाऊंगा, इसके बाद लोगों को बसाऊंगा, पूरा जीवन बसाऊंगा, इसी संदर्भ में ये रसिया गए।  रसिया जाकर इन्होंने बोला की कुछ ऐसे राकेट के अरेंजमेंट किया जाए, जिससे मैं मंगल ग्रह पर जा सकूं,

उन्होंने इन्हें प्रपोजल दिया, कि 8 मिलियन डॉलर लगेगा। अब यह सोचने लगे 8 मिलियन डॉलर तो बहुत ज्यादा है, फिर वह वापस आ गए, वापस आकर सोचे, क्यों ना मैं खुद ही रॉकेट बना लूं। तो फिर इन्होंने पढ़ना शुरू किया और फिर उन्होंने अपने आप पढ़ पढ़ कर, उसी समय स्पेसएक्स कंपनी फाउंड किया

Spacex की शुरुआत ( Elon Musk Biography in Hindi )

14 March 2002 को Spacex नाम की Company कि शुरुआत करी और उन्होंने सोचा कि कुछ ऐसा किया जाए, कि reusable रॉकेट तैयार किया जाए। फिर उन्होंने यह साबित कर दिया, कि इंसान जो कुछ भी चाहे कर सकता है, बस जरूरत है, तो एक दृढ़ सोच और ज़िद की।

वैसे इन्होंने रॉकेट साइंस की पढ़ाई तो नहीं करी थी, लेकिन इससे पता चलता है, कि एक आदमी नेट को खोल कर या किताबों को खोल के या एक इनसाइक्लोपीडिया के खोल के किताबों को पढ़ पढ़ कर के खुद भी सीख सकता है, और वह उन्होंने किया।

प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन स्पेस ट्रैवल को रीडिजाइन कर देगा, यह किसी को विश्वास नहीं था, कोई नहीं बोला कि मैं मदद करूंगा, इसकी मदद करने कोई भी नहीं आया। एक्चुअली मुद्दा ये नहीं था, कि रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना है बल्कि मुद्दा ये था, कि कम लो कॉस्ट में रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना है, और उसी रॉकेट को फिर वापस भी लाना है। उसको reuse  करने के लिए।

जब उन्होंने पहला रॉकेट लॉन्च किया,  इसके इंजन में आग लग गई। वहां से इनको बहुत बड़ा नुकसान हुआ, फिर से दूसरी बार इन्होंने ट्राई किया, दूसरी बार इनका रॉकेट स्पेस में गया, मगर ऑर्बिट में  नहीं पहुंचा, फिर ऑफ रूप हो गया। और तीसरी बार स्पेस में जाते ही ofrute  हो गया।

तीन बार में इनका इतना नुकसान हुआ, जितना कि इन्हें पेपैल से निकलने के बाद मिला था। सारा खत्म हो गया, फंडिंग एजेंसी से मिला था वो भी खत्म हो गया। नासा से कॉन्ट्रैक्ट मिला था वो पैसा भी खत्म हो गया। अब इन्वेस्टर बोले अब कुछ नहीं बचा, अब तो कंपनी ख़तम, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, उन्होंने कहा एक try और करूंगा। इनकी यही पागलपन ने इन्हें दुनिया के सबसे महान व्यक्तियों में से एक बना दिया है।

इन्होंने फिर से अपना सब कुछ दाव पर लगाकर अपना घर- मकान बेचकर किराए पर शिफ्ट हो गए। कई लोग से कर्ज लेकर के आखरी बार ट्राई किया और इस बार न केवल सफल हुए बल्कि 1.5 मिलियन डॉलर का नासा से प्रोजेक्ट भी ले लिया, नासा ने इनको फाउंड किया, बोला आप हमारे लिए काम करिए।

आप जानते हैं हमारा ISRO और NASA ये सरकारी पैसे पर काम करती है। रीयूजएबल रॉकेट सरकारी पैसे के बिना इन्होंने प्राइवेट दम पे बिना फॉर्मल पढ़ाई के अपने आप से किताबें पढ़ पढ़ कर खुद ही कर डाला। एलोन मस्क ने फिर एक के बाद एक क़ामयाबी हासिल की।

आज उनकी spacex कंपनी एक सफल space ट्रांसपोर्ट कंपनी बन चुकी है, जो लो कोस्ट में नासा स्पेस एजेंसी के  इक्विपमेंट cargo और सेटेलाइट को ऑर्बिट तक पहुंचाती है। पर आज spacex इस मुकाम पर पहुंच गई है कि, वो NASA और ISRO जैसी स्पेस एजेंसी को टक्कर देती है।

Tesla की शुरुआत ( Elon Musk Biography in Hindi )

Spacex में अभी यह चल ही रहा था कि फिर इन्होंने टेस्ला मोटर में भी पैसा डाल दिया,Tesla Coil  पर आधारित इलेक्ट्रिक कार बना रही थी। एलोन मस्क उनकी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किए, उनकी कंपनी में घुस गए और पूरी तरह इन्वॉल्व हो गए।  जल्द ही इनको कंपनी का सीईओ घोषित कर दिया गया

और इन्होंने Tesla को लेकर की इलेक्ट्रिक वाइकल बनाने के विजन को तैयार किया, जो पहली गाड़ी बनी, वो अपनी कॉस्ट से दुगनी कॉस्ट पर चली गई $109000 की ये गाड़ी बनी, जबकि ये चाहते थे कि $50000 में बन जाए। लेकिन जब बनने लगें तो इसकी कॉस्ट डबल हो गई, गाड़ी बिकी नहीं दूसरी बार कॉस्ट थोड़ी कम हुई, लेकिन तीसरी बार में एक्चुअल रीजनेबल कॉस्ट आ गई, जिससे इनकी बिक्री बहुत तेज हो गई।

टेस्ला आज इतनी बड़ी कंपनी है कि पूरे विश्व में इनकी कारें बनाई जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना चुकी है।

Other Companies Of Elon Musk ( Elon Musk Biography in Hindi )

इसके बाद भी इन्होंने कई कंपनी खड़ा किए, जिसमें Solar City है, जो अमेरिका के दूसरी सबसे बड़ी सोलर एनर्जी उत्पाद करने वाली कंपनी है। सोलर सिटी की स्थापना 2006 में भाइयों पीटर और लिंडन के द्वारा की गई थी।

इसके बाद उन्होंने Hyperloop ट्रेन जो कि एक पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट है, जिस पर अभी एलोन मस्क काम कर रहे हैं। इसमें एक कैप्सूल की तरह दिखने वाली ट्यूब के अंदर यात्रियों को बैठना होगा, और इसकी रफ्तार होगी हजार किलोमीटर पर आवर, जो की जमीन पर अब तक का सबसे फास्ट पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बन जाएगा। इसके बाद इन्होंने OpenAI, The Boring Company, Neuralink जैसी कंपनियों को खड़ा किए।

Personal Life Of Elon Musk ( Elon Musk Biography in Hindi )

अगर हम एलोन मस्क के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करें, तो एलोन मस्क की पहली शादी कैनेडियन लेखिका  जस्टिन विल्सन से हुई थी। दोनों की मुलाकात अंतोनियों के किंग्स यूनिवर्सिटी में हुई. जब दोनों वहां पढ़ाई करते थे, तो उसी समय उन दोनों को प्यार हो गया। फिर दोनों ने सन 2000 में शादी कर लिए, मगर इन दोनों ने 2008 में अलग भी हो गए। इस के दरमियान एलोन मस्क पांच बेटों के पिता बन चुके थे।

एलोन मस्क और जस्टिन विल्सन अलग होने के बावजूद दोनों इन बच्चों की देखभाल मिलजुलकर करते हैं। एलोन मस्क की दूसरी शादी तालुलाह रिले नाम की एक ब्रिटिश एक्ट्रेस के साथ 2010 में हुई थी। 2012 में इन इस रिश्ते का भी अंत हो गया। 2016 में एलोन मस्क ने अमेरिकन एक्ट्रेस अंबर हार्ड के साथ डेटिंग करना शुरू किया। लेकिन दोनों के शेड्यूल नहीं मिलने की वजह से इस रिश्ते का भी अंत हो गया। तो इस तरह का रहा है एलोन मस्क के व्यक्तिगत जीवन।

 एलोन मस्क का व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा है। इनको अपने जीवन में फैलियर का सामना भी करना पड़ा, यानी स्पेसेक्स में कई फेलियर आए  उससे पहले x.com में, पेपैल के टाइम पे भी इनको निकाल दिया गया। इसके बाद टेस्ला में भी फैलियर आते रहे, ये जिधर-जिधर गए उनको फैलियर का सामना करना पड़ा, मगर ये हार कभी नहीं माने।

आज 1.5 Billion Dollar से ज्यादा की नेटवर्थ और दुनिया के 5 सबसे पैसे वाले अरबपतियों में इनका नाम आता है। और आज ये पृथ्वी पर 3 सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाते हैं। एलोन मस्क self taught  एंड रॉकेट साइंटिस्ट है।

Achievements Of Elon Musk

  • Elon Musk ने 1995 में zip2 की स्थापना किया।
  • Elon Musk ने 1999 में X.Com की स्थापना किया, जो पैसे लेन-देन का काम करती थी
  • एलोन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान फर्म PayPal की सह-स्थापना की।
  • Elon Musk ने 2002 में Space Research Organisation Spacex की स्थापना किया।
  • Elon Musk Tesla Company के भी संस्थापक हैं जो इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाती है।
  • Elon Musk ने सोशल मीडिया कंपनी Twitter खरीदी और इसका नाम रखा एक्स ( X )
  • Elon Musk Solar City, Hyperloop, OpenAI, Neuralink और The Boring Company के भी संस्थापक हैं।

Iteresting Facts About Elon Musk

  • Elon Musk का IQ 155 है, जो उन्हें जीनियस की केटेगरी में ला देता है।
  • Elon को उनकी रिस्क लेने की क्षमता के कारण Iron Man भी कहा जाता है।
  • एलन मस्क जब कॉलेज में थे, तो उनके पास इतना पैसा नहीं हुआ करता था। इसलिए वो केवल हॉटडॉग और संतरे से ही अपना पूरा दिन गुजार देते थे। और जब उन्हें ये भी नहीं मिलता था तो वे केवल पास्ता के साथ हरी मिर्च और सॉस से ही अपनी भूख मिटा लेते थे।

Awards

एलोन मस्क को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया जो इस प्रकार है।

  • 2006 में मिखाईल गोबरचेवा द्वारा टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए ग्लोबल ग्रीन प्रोडक्ट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • 2007 में ही एलेन वर्क को टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार मिला था।
  • 2007 में टेस्ला और स्पेसेक्स पर अनेक काम के लिए इन्हें  इनपत्रिका एंटरप्रेन्योर  द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Read Also 👇

जीरो का अविष्कार कब कहाँ और किसने किया ?

Q. एलोन मस्क किस देश के हैं ?

Ans – दक्षिण अफ्रीका।

Q. एलोन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans – 1.5 Billion Dollar

Q. एलोन मस्क का IQ कितना है?

Ans – IQ 155

Q. एलोन मस्क प्रतिदिन कितना कमाते हैं?

Ans – लगभग $432 मिलियन प्रति दिन।

Q. एलोन की सबसे पहली कंपनी का नाम क्या था ?

Ans – Zip2

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments